January 3, 2025
#Analytics #Blog #Candidates #Crime #Firing #Ganga #Haridwar #Lifestyle #Police #politics #Swiming #Tech news #कलियर #कार्यवाही #पुलिस #प्रशाशन #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #श्रधांजलि #सुरक्षा

हरिद्वार पुलिस ने”एक युद्ध नशे के विरुद्ध”युवाओं में भरा जोश

 

एक युद्ध नशे के विरुद्ध” रैली का आयोजन, नशामुक्त हरिद्वार का संकल्प दोहराया

हरिद्वार। साल के आखिरी दिन जनपद हरिद्वार में नशामुक्ति के लिए एक विशेष पहल की गई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में रुड़की में “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” रैली का आयोजन किया गया। रैली में 100 से अधिक दोपहिया और 30 से अधिक चारपहिया वाहनों के जरिए युवाओं और आमजन को नशे से दूरी और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।

नेहरु स्टेडियम से शुरू हुई यह रैली शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी। रैली से पहले एसएसपी डोबाल ने आमजन को निशुल्क हेलमेट और रिफ्लेक्टिंग बेल्ट वितरित किए और नशामुक्त देवभूमि हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

रैली के मार्ग:

नेहरु स्टेडियम से शुरू होकर यह रैली नये पुल, पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टॉकिज, मिलिट्री चौक, रामपुर चुंगी, बीएसएम तिराहा और गौशाला तिराहा होते हुए नेहरु स्टेडियम पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसीपी आईपीएस जितेंद्र मेहरा,प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भाग लिया।

एसएसपी डोबाल ने कहा कि नशामुक्त हरिद्वार बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और इसमें आमजन की भागीदारी भी जरूरी है। रैली के जरिए पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूत करने का संदेश दिया।

हरिद्वार पुलिस का संदेश:

“नशा मुक्त और सुरक्षित हरिद्वार”।

 

 

author avatar
Pradip Yaduvanshi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *