December 22, 2024
#Analytics #Blog #Breakfast #Business #Crime #Dessert #Education #Firing #Food #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #Police #politics #Proceeding #Recipes #travel #world #कलियर #कार्यवाही #पुलिस #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #श्रधांजलि #सुरक्षा

पायलट बाबा आश्रम विवाद: संपत्तियों और वसीयत को लेकर दो गुट आमने-सामने, SIT जांच शुरू

 

संपत्ति विवाद के बीच पायलट बाबा के शिष्यों में मतभेद, गंभीर आरोपों के बीच पायलट बाबा आश्रम

हरिद्वार, स्थित प्रसिद्ध पायलट बाबा आश्रम में विवाद गहराता जा रहा है। गत 20 अगस्त को पायलट बाबा ने महासमाधि ली थी। इसके बाद जापानी महिला कीको आईकावा को आश्रम का सर्वेसर्वा बना दिया गया। बाबा के साथ रहने वाली संन्यासियों चेतनागिरी और श्रद्धा गिरी को महामंत्री बनाया गया। यही फैसला विवाद का कारण बन गया।पायलट बाबा के अन्य प्रमुख शिष्य संजय गिरी और सिद्धार्थ गिरी, जो जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हैं, ने इस फैसले का विरोध किया और आश्रम के अन्य संन्यासियों के साथ मिलकर विरोध की मुहिम छेड़ दी।

विवाद की वजह:
आश्रम की संपत्तियों को लेकर विवाद शुरू हुआ है। पायलट बाबा के अनुयायियों का आरोप है कि आश्रम की करोड़ों अरबो की संपत्तियों को अनियमित तरीकों से हड़पने की साजिश की जा रही है। विरोधी गुट का कहना है कि बाबा के बीमारी के दौरान दबाव बनाकर ट्रस्ट का पुनर्गठन और फर्जी वसीयत तैयार करवाई गई।

प्रशासन की कार्रवाई:
विरोध बढ़ने पर मामला प्रशासन तक पहुंचा। एसएसपी हरिद्वार परबेंद्र डोबाल ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर जांच शुरू करवा दी है। शुरुआती जांच में आश्रम की संपत्तियों, अस्पताल की बिक्री और निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन में कई अनियमितताएं पाई गई हैं।

विरोधी गुट के आरोप:

विरोधी गुट ने आरोप लगाया है कि:
1. ट्रस्ट के सदस्य जग्गा, अनिल सिंह और चेतनागिरी-श्रद्धा गिरी ने संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
2. पायलट बाबा के नाम से कई फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए।
3. आश्रम की संपत्तियां बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रची गई।

कीको आईकावा की हरिद्वार यात्रा:
हाल ही में, जापानी महिला कीको आईकावा हरिद्वार आईं। आश्रम के व्यवस्थापक दुष्यंत चौहान ने मीडिया को उनसे मिलने से रोका। बताया गया कि कीको आईकावा व्यस्त है शाम को मुलाकात होगी जब शाम को मीडिया कर भी माता से मिलने पहुंचे तो उनको अस्वस्थ किया कि कल 11:00 बजे आपकी मुलाकात माता से हो पाएगी लेकिन आईकावा उसी दिन दिल्ली लौट गईं। सूत्रों के अनुसार आश्रम व्यवस्थापक दुष्यंत चौहान पर भी आश्रम की संपत्तियों से जुड़े घोटालों में शामिल होने के आरोप हैं।


आपको बता दे पायलट बाबा आश्रम में शिष्यों के बीच पूर्व में हाथापाई भी हो चुकी है मौजूदा स्थिति में आश्रम प्रबंधन द्वारा 7 बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड आश्रम में बुलाए गए हैं श्रद्धालुओं के बीच में भह का माहौल है।

जांच का वर्तमान चरण:
SIT की जांच में हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। विरोधी गुट का दावा है कि जैसे-जैसे संपत्तियों की जांच आगे बढ़ेगी, सभी अनियमितताएं सामने आएंगी।
आश्रम में मौजूदा स्थिति:
आश्रम के 10 ट्रस्टियों में से अब सिर्फ 8 सदस्य बचे हैं। इस विवाद ने पूरे देश में पायलट बाबा के अनुयायियों और भक्तों को चिंता में डाल दिया है।

हमारी टीम इस मामले पर नज़र बनाए हुए है और जांच से जुड़े हर नए तथ्य को आप तक पहुंचाती रहेगी।

author avatar
Pradip Yaduvanshi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *