हरिद्वार: विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरनारियों और पूर्व सैनिकों का सम्मान
जिलाधिकारी ने कहा – शहीदों का बलिदान हमेशा रहेगा अमर
हरिद्वार, 16 दिसंबर: जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वीरनारियों, और पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके तथा दीप जलाकर किया। जनपद पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की वीरता को याद करते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उस युद्ध में पाकिस्तानी सेना के समर्पण के साथ बांग्लादेश का निर्माण हुआ। उन्होंने शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि एक सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का सपना साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
पूर्व सैनिकों और वीरनारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के बलिदान के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। सीमाओं की सुरक्षा से ही देश में शांति और विकास संभव है। उन्होंने नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए एनसीसी को महत्वपूर्ण बताया।