December 22, 2024
#Analytics #Ganga #Haridwar #Lifestyle #politics #School #travel #कलियर #कार्यवाही #पुलिस #बिज़नेस #भाजपा #रानीपुर विधानसभा #रुड़की #श्रधांजलि #सुरक्षा

महामना मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन संपन्न

जनपदीय ब्राह्मण सभा ने की भव्य आयोजन की तैयारी

 

श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर में आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष पंडित ऋषिपाल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 25 दिसंबर को भव्य रूप से महामना की जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।

 

सभा के संरक्षक देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जनपदीय ब्राह्मण सभा समाजहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रही है। संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा ने सभी से जयंती समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने सर्व समाज के लिए कार्य किया, और उनके बताए मार्ग पर चलना आज की आवश्यकता है।

 

सभा के महामंत्री पंडित संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की संयोजन जिम्मेदारी महिला मंडल और युवा मंडल को दी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं और महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।

 

युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य शर्मा और महिला इकाई की अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में परम पूजनीय महामंडलेश्वर श्री हरि चेतनानंद जी महाराज (हरिद्वार) मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्य वक्ता स्वामी हरी आनंद जी महाराज और भागवत आचार्य स्वामी रवि देव शास्त्री जी महाराज रहेंगे।

 

अति विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल, समाजसेवी सोनिया शर्मा, कर्नल एमपी शर्मा, और पूर्व राज्य मंत्री निरूपमा गौड़ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

 

इस विमोचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मधु शर्मा, विभा शर्मा, श्वेता गौड़, सतीश शर्मा, प्रवीण शर्मा, रामदेव शर्मा, प्रमोद कपिल, और सचिन शास्त्री सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

 

सभा ने सभी समाजजनों से जयंती समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।

 

 

author avatar
Pradip Yaduvanshi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *