हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अमित वर्मा
हरिद्वार, हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 प्रबोधानंद गिरि जी ने संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्ति की। इस अवसर पर समाजसेवी अमित वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस नियुक्ति के दौरान प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा, प्रदेश संयोजक बाबा मोतीराम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अमित वर्मा ने जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ ली। उन्होंने कहा कि वे हिंदू समाज के कल्याण और सेवा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
अमित वर्मा ने यह भी कहा कि वे पहले से ही समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं और इस नई भूमिका में भी वे हिंदू समाज के दुख-सुख में सहभागी बनकर सेवा करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समाज सेवा में सक्रियता से जुड़ी पहचान
अमित वर्मा ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सेवा कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी इस नियुक्ति से संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
हिंदू रक्षा सेना का उद्देश्य
हिंदू रक्षा सेना का उद्देश्य समाज में धर्म और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग की सहायता करना है। संगठन अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज में एकता और जागरूकता फैलाने का कार्य करता है।