हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक महिला को स्मैक की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
सार्वजनिक शौचालय के पास हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने भगत सिंह चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के समीप से महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला, जो कि विकासनगर (देहरादून) निवासी है और मुन्तियाज की पत्नी बताई जा रही है, बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार में सप्लाई करने की योजना बना रही थी।
107 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस ने महिला के पास से 107 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में पता चला है कि महिला लंबे समय से इस धंधे में लिप्त थी और बुर्के का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश करती थी।
ड्रग नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, ड्रग सप्लाई के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है।
नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज
हरिद्वार पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, जिसके चलते तस्करों पर लगाम लगाई जा रही है। इस सफलता से पुलिस को जिले में ड्रग नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिलेगी।
जिला पुलिस ने जनता से अपील की
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशा तस्करी के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें। सहयोग से समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।