हरिद्वार: गधी के दूध की महिमा का अनुभव करते योगगुरु बाबा रामद
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव ने बहादराबाद स्थित पंतजलि योगपीठ में गधी का दूध स्वयं निकाला और स्वयं इसका पानकर इसके गुणों की महिमा और स्वाद की तारीफ की। योग गुरु ने बताया कि उन्हांेने पहली बार गधी का दूध निकाला, उसे कटोरी में लिया और पीकर इसकी खूब सराहना की। उन्होंने पीने से पहले कहा कि योगगुरु बाबा रामदेव ने बहादराबाद स्थित पतंजलि योगपीठ में एक अद्भुत अनुभव साझा किया। उन्होंने पहली बार गधी का दूध स्वयं निकाला और उसका पान किया। बाबा रामदेव ने न केवल इसके गुणों की महिमा की, बल्कि इसके स्वाद की भी तारीफ की।इस अनोखे अनुभव को साझा करते हुए योगगुरु ने कहा, “मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरी का दूध पीया है, लेकिन गधी का दूध वाकई गजब का है। इसका स्वाद सच में बहुत टेस्टी है। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।”सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बाबा रामदेव को गधी का दूध निकालते और पीते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इसे कटोरी में लेकर पिया और कहा, “सच में यह बहुत बढ़िया है।”योगगुरु का यह बयान उनके अनुयायियों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार के क्षेत्र में गधी के दूध के महत्व को रेखांकित करने की ओर एक कदम हो सकती है।