हरिद्वार से लेकर प्रदेशभर में 14 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की। इस सूची में 14 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें हरिद्वार जिले के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एसपी देहात स्वप्न किशोर का भी ट्रांसफर हुआ है। सचिव सैलेश बगौली की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किए गए।
सूची के अनुसार, हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर स्थानांतरित किया गया है, जबकि एसपी देहात स्वप्न किशोर को उपसेना नायक एसडीआरएफ बनाया गया है।
हरिद्वार में नए नियुक्ति:
एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला को अब अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, एसपी देहात देहरादून जया बलूनी को एसपी देहात हरिद्वार के रूप में तैनात किया गया है।
अन्य प्रमुख स्थानांतरण:
पुलिस मुख्यालय में भी बदलाव:
उपसेना नायक आईआरबी द्वितीय राजन कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय और चंद्रशेखर उन्वाल को उपसेना नायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उत्तराखंड पुलिस में इस बड़े फेरबदल से कई जिलों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह निर्णय कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लिया गया है ।