ग्राम समाज की भूमि पर बोई अवैध फसल की नीलामी, ₹21,500 में बिकी गन्ने की फसल

रुड़की, फिरोजपुर।
ग्राम फिरोजपुर में प्रशासन द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर बोई गई 6 बीघा गन्ने की अवैध फसल की नीलामी की गई। तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी, राजस्व निरीक्षक प्रवीण त्यागी और हल्का लेखपाल अनुज यादव की उपस्थिति में यह नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई।
इस नीलामी में गांव के कई निवासियों ने भाग लिया। अंततः यह फसल ₹21,500 में आरिफ पुत्र ताहिर, निवासी भारापुर के पक्ष में नीलाम की गई। अधिकारियों ने मौके पर ही नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न किया।
तहसीलदार विकास अवस्थी ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसी भूमि को मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सरकारी भूमि का दुरुपयोग न करें और इस प्रकार की गतिविधियों से बचें।
यह कदम ग्राम समाज की भूमि की रक्षा और सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के मामलों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।