December 22, 2024
#Analytics #Blog #Candidates #Crime #Events #Feature #Ganga #Haridwar #Lifestyle #People #politics #Proceeding #Tech news #कार्यवाही #सुरक्षा

हरिद्वार खनन विभाग की बड़ी लापरवाही, सैकड़ो की संख्या में ओवरलोड स्थिति में दौड़ रहे सड़कों पर डंपर, क्षेत्र वासियों में आक्रोश

खनन सामग्री जहां एक और देश के विकास में काम आती है और सरकार के राजस्व का एक बहुत बड़ा जरिया भी है । सड़के , पुल, फ्लाइओवर बनाने के लिए वरदान साबित होती हैं वही उक्त खनन कुछ लोगों के लिए अभिशाप बन चुका है। खनन चाहे वैध हो या अवैध।

प्रकरण है हरिद्वार जिले का जहाँ खनन विभाग की लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है दरअसल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खनन की अनुमति के नाम पर अवैध खनन का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है स्थिति यह हो गई है कि अब आम नागरिकों को सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है लक्सर स्थित बस स्टैंड अवैध खनन से लदे दो डंपर आपस में टकरा गए। हादसे में दो पहिया वाहन बाल बाल बच गए । यह घटना खतरे की गंभीरता को दर्शाती है , जबकि भगवानपुर दरियापुर क्षेत्र में भी सैकड़ो डंपर ओवरलोड स्थिति में दिखाई दिए जो तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ते दिखे । स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन विभाग द्वारा दी गई खनन की परमिशन के चलते खनन माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं इस कारण सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है खनन अधिकारी कासिम खान के प्रति भी क्षेत्र वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है उनका कहना है कि लगातार शिकायतें करने के बावजूद खनन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही , स्थानीय निवासियों का कहना है खनन विभाग की मनसा पर सवाल उठता है क्योंकि जनता की ओर से मांग की जा रही है खनन विभाग जल्द से जल्द अवैध खनन पर अंकुश लगाए और जिम्मेदार अधिकारीयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । आगे अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामलों में क्या कदम उठाता है और क्षेत्र वासियों को इस समस्या से कब तक राहत मिलती है।

author avatar
Pradip Yaduvanshi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *