खनन कारोबारी पर गोली चलाने वाले बदमाशो से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, एक घायल
बहादराबाद थाना क्षेत्र में शाम के समय हो रही चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो दिन पहले खनन कारोबारी पर गोलीबारी करने का एक आरोपी बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
आज देर शाम बहादराबाद थाना और शांतरशाह चौकी पुलिस चेकिंग कर रही थी ।

इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें कुछ दूर आगे जाकर घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर फिर से फायर किया। जिसके जवाब में पुलिस टीम की ओर से भी फायरिंग की गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जो की सड़क पर जा गिरा। पुलिस टीम ने उसे भगाने से पहले कब्जे में ले लिया। घायल बदमाश की पहचान नीतीश कुमार गंगनौली लक्सर के रूप में हुई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पूरे घटना की जानकारी ली है।

बताया गया है कि यह घायल बदमाश दो दिन पहले रुड़की- लक्सर रोड पर थार कार सवार कारोबारी पर दिनदहाड़े गोलीबारी करने की घटना में शामिल रहा है। बता दे की पुलिस टीम खनन कारोबारी पर गोलीबारी करने के आरोपी बदमाशों की कई दिन से तलाश में जुटी थी। बहादराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले गुलाम साबिर ने सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कराया था। गुलाम साबिर ने पुलिस को बताया कि उनका लंढोरा क्षेत्र के गाधारोणा गांव में मिट्टी का खनन चल रहा है। कुछ लोग उनके खनन के काम को लेकर उनसे लगातार रंजिश रखते आ रहे हैं। गुलाम साबिर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वो लोग उनके काम की कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. गुलाम साबिर का आरोप है कि वह अपने भाई के साथ बीते रविवार देर शाम खनन में चल रहे डंपरों को देखने के लिए सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती अंडरपास पर गए थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद किसी तरह से उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. फायरिंग के दौरान कई गोलियां उनकी कार में भी लगी हैं. इसी फायरिंग में एक गोली राहगीर वारिश निवासी गाधारोणा मंगलौर को जा लगी। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरिफ, हसनू निवासी लंढौरा, आजम निवासी थिथौला मंगलौर, सनव्वर निवासी बढ़ेड़ी थाना बहादराबाद, मुर्सलीन निवासी एक्कड़ थाना पथरी, सर्रू, शराफत, छोटा और एक अज्ञात निवासी भुक्कनपुर गाधारोणा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम खनन कारोबारी पर गोलीबारी करने की घटना में शामिल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घायल बदमाश से उन सभी के ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की गई है।

































































































































































































































































