December 21, 2024
#Analytics #Blog #Haridwar #People #politics

विवादित जमीन में रातों-रात कटे पेड़ विरोध करने पर ग्रामीणों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

हरिद्वार के बहादराबाद में विवादित भूमि पर रातों-रात हरे भरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने जब विरोध किया उसके बाद बहादराबाद पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग के चालान किया सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चैनल पर लगी खबर का लिया गया संज्ञान

आपको बता दें मामला जो है बहादराबाद थाने की चंद कदमों की दूरी पर मौजूद वर्षों पुराने फलदार वृक्षों के बाग कटान से जुड़ा है।  ग्रामीणों का कहना है कि जब उद्यान विभाग की अनुमति थी तो कटान रात में क्यों हुआ, मामले की जांच की मांग की गई है । ग्रामीणों का कहना है अनुमति से कई गुना ज्यादा पेड़ों का कटान किया गया है जहाँ एक तरफ पर्यावरण को बचाने की बात की जाती है वही पेड़ो को काटने की परमिशन देकर प्रशासन आखिर क्या दिखाना चाहता है।आपको बता दे कि यहाँ भूमि पहले ग्राम पंचायत की थी लेकिन प्रधान ने इसे एक महिला को स्थानांतरित कर दिया था । इसके बाद महिला ने इस बाग को प्रॉपर्टी डीलर को बेच दिया जिसके बाद पेड़ों का कटान हुआ वही मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार तेजपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी संबंधित उद्यान अधिकारी को मौके पर भेजा जाएगा, अगर अनुमति से अधिक पेड़ काटे गए तो कानूनी कार्रवाई होगी।

author avatar
Pradip Yaduvanshi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *